रामनगर, दिसम्बर 7 -- रामनगर। संयुक्त संघर्ष समिति ने 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे से पुरानी तहसील रामनगर में प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से ललिता रावत ने कहा कि वन ग्राम पूछड़ी और उत्तराखंड में चल रही सभी बेदखली एवं दमनात्मक कार्रवाईयों पर तत्काल रोक लगाई जाए। हिरासत में लिए गए सभी ग्रामीणों को अविलंब रिहा किया जाए। महिलाओं और ग्रामीणों के साथ हुई मारपीट और अवैध हिरासत की न्यायिक/उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। उच्च न्यायालय के स्टे आदेशों के उल्लंघन के लिए उत्तरदायी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। ग्राम पुछड़ी में वन अधिकार कानून, 2006 की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उत्तराखंड में वनाधिकार कानून का अनुपालन कर वन भूमि पर बसे सभी वन ग्रामों, गोठ व खत्तों को राजस्व ग्राम घोषित किया...