भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार तक ही विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। नौ मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। छात्राओं के लिए मुख्यालय में पहली पसंद एसएम कॉलेज बना है। इसके बाद टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और बीएन कॉलेज में आवेदन हुआ है। हालांकि किन कॉलेजों में कितने आवेदन आए हैं, इसका आंकड़ा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पता चलेगी। डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि अवकाश में भी विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। नामांकन से जुड़ा जो शेड्यूल जारी किया जाएगा, उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। कॉलेजों में आवेदन के बाद पहली मेधा सूची का प्रकाशन 24 मई को होना है। उन...