गंगापार, मई 17 -- शनिवार को तहसील बारा के सभागार में तहसीलदार बारा गणेश सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। समाधान दिवस में आए 114 शिकायती पत्रों में से एक भी शिकायती पत्र का निस्तारण मौके पर नहीं हुआ है। तहसील दिवस पर राकेश त्रिपाठी ने नीर जल आपूर्ति के नाम पर करोड़ों रुपये के गबन के संबंध में कार्यवाही कि मांग की है। तहसील दिवस पर नीर जल आपूर्ति के नाम पर करोड़ों रुपये के गबन के संबंध में कार्रवाई कि मांग पर ग्राम लखनपुर व हिनौती पांडेय विखं शंकरगढ़ तहत बारा प्रयागराज में नीर निर्मल परियोजना ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजना उत्तर प्रदेश के तरफ से 2018-19 में ढाई करोड़ रुपये कि लागत से लखनपुर व हिनौती पांडेय में बोर व टंकी का निर्माण कराया गया तथा गांव में लोगों के घरों में पानी आपूर्ति के लिए कनेक्शन व रसीद दिया गया। किं...