सिद्धार्थ, दिसम्बर 23 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज के मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आयोजन को लेकर पूर्व सोमवार स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ साथ पुलिस के जिम्मेदारों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच, बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता, यातायात एवं सुरक्षा संबंधी तैयारियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप देने के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने पर जोर दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्रमणि त्रिपाठी, भाजपा नेता अमरनाथ सिंह, संजय सिंह, राजू पाल, सच्चिदानंद ...