लखीमपुरखीरी, मई 13 -- तिकुनियां। मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल मोहाना नदी पार बसे चौगुर्जी गांव का भ्रमण करेंगी। इसके मद्देनजर सोमवार को वहां पहुंचे मातहत अफसरों ने गांव का निरीक्षण कर इंतजाम देखें। एसडीएम राजीव निगम ने बताया 13 मई सुबह नौ बजे डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल चौगुर्जी पहुंचेंगी। वह यहां सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही लोगों से भी मुलाकात कर सकती हैं। इसे लेकर सोमवार को एसडीएम राजीव निगम और तहसीलदार मुकेश वर्मा ने गांव जाकर इंतजाम देखे और ग्रामीणों से बातचीत की। उनके अलावा विकास, वन, सिंचाई और शिक्षा विभाग के अफसरों ने भी गांव का दौरा किया। इससे पहले 23 अप्रैल को डीएम यहां आने वाली थीं लेकिन किसी वजह से वह निघासन का घाघी नाला देखने के बाद ही वापस हो गई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...