भागलपुर, अप्रैल 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिले में प्रखंड स्तर से स्कूली शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजकुमार शर्मा बुधवार को शिक्षा कार्यालय के सभागार में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) की क्लास लेंगे। वे शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक उन्नति के लिए तय 21 बिंदुओं पर बात करेंगे। इसके अलावा उन्हें बताएंगे कि वे किस तरह शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। दोपहर बाद तीन बजे से बैठक होगी। डीईओ के मुताबिक सात प्रखंडों में पहले से बीईओ की तैनाती थी, लेकिन नगर निगम सहित 10 अन्य प्रखंडों में हाल ही में प्रखंड स्तर के पर्यवेक्षक पदाधिकारी को बीईओ का प्रभार दिया गया है। इसे लेकर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन होना है। इस आयोजन में नए सत्र को लेकर चर्चा होगी...