बक्सर, दिसम्बर 4 -- पेज तीन की लीड के साथ ----- बक्सर। शहर में शुक्रवार यानी आज भी नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। पुलिसबल के साथ नगर परिषद का धावा दल बड़ी मस्जिद से ठठेरी बाजार होते हुए पीपी रोड की तरफ सड़क व फुटपाथ पर अवैधा कब्जा जमाने वालों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लेगा। मौके पर पकड़े गए अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला जाएगा। बता दें कि इससे पहले मॉडल थाना चौक से बड़ी मस्जिद तक नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। हालांकि इस मार्ग पर कई अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। जिसकी जांच भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...