नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- महिला क्रिकेट इतिहास में आज यानी रविवार 2 नवंबर का दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होने वाला है, क्योंकि 52 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार ऐसा होने जा रहा जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से कोई भी टीम महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में नहीं होंगी। 1973 से वुमेंस वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और अब तक 12 संस्करण इसके खेले जा चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से कोई एक टीम हर बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन 13वें संस्करण के अब एक नया चैंपियन दुनिया को मिलने जा रहा है। वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां भारत अपने तीसरे विश्व कप फाइनल में खेल रहा है, वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए यह पहला मौका है जब वह विश्व कप फाइनल...