नई दिल्ली, जून 5 -- टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा दो सप्ताह के बाद शुरू हो जाएगा। भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेलती नजर आएगी। 20 जून से ये टेस्ट सीरीज शुरू होगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की पहली सीरीज है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम गुरुवार 5 जून को निकलने वाली है। इससे पहले टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल का मीडिया के सामने पहला टेस्ट होगा। कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का सामना करेंगे। टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी ये पहली प्रेंस कॉन्फ्रेंस होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने गुरुवार 5 जून को भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर निकलने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है। शुभमन गिल और गौतम गंभीर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे,...