भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू पेंशनर संघर्ष मंच अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से आंदोलन शुरू करेगा। प्रदर्शन करने वाले सदस्यों ने कहा कि पीजी मनोविज्ञान विभाग की सेवानिवृत्त शिक्षक विमला आर्या काफी बीमार हैं। उनका इलाज चल रहा है, लेकिन उनके पति विवि का चक्कर पैसों के लिए काट रहे हैं। तत्काल अगर उन्हें रुपये नहीं मिलता है तो अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। मंच के सह संयोजक अमरेन्द्र झा ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से कुलपति और वित्त पदाधिकारी को दी है। इसके अलावा मंच की सेवांत लाभ से जुड़ी कई मांगें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...