रांची, मई 16 -- रांची। पुरुलिया रोड में शनिवार को सड़क चौड़ीकरण का कार्य होगा। इसको लेकर पेड़ों की कटाई होगी। इसके कारण 11 केवी टाटीसिवले फीडर से सुबह छह से सुबह 9.30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इससे टाटीसिलवे चौक, हुगरी टोली, सीआईटी, अंबाडीपा, घर संसार, ललगंज, महुआ टोली, खंटगा, पेरतोल, आदर्शन नगर सहित अन्य इलाके प्रभावित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...