धनबाद, अप्रैल 8 -- झरिया, वरीय संवाददाता डीवीसी पुटकी यार्ड में मंगलवार को पावर ट्रांसफॉर्मर और स्विच यार्ड की मरम्मत के कारण झरिया समेत आधे धनबाद शहर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। यह जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों ने दी है। इस दौरान करीब 10 घंटे की बिजली कटौती से जलापूर्ति पर भी व्यापक असर पड़ेगा। झरिया क्षेत्र की लगभग 12 लाख की आबादी को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। डीवीसी से बिजली आपूर्ति बंद रहने से पुटकी, गोधर, जोड़ाफाटक, भूली और जामाडोबा पावर सबस्टेशन प्रभावित रहेंगे। इसके कारण झरिया, जामाडोबा, पुटकी बाजार, कपूरिया, मुनीडीह, लोयाबाद, बैंकमोड़, मटकुरिया, वासेपुर, नया बाजार, कतरास रोड, झरिया रोड, खरकाबाद, करकेंद, केंदुआ, पुराना बाजार, धनसार, पतराकुल्ही, गांधी रोड, गांधीनगर, मनईटां...