अलीगढ़, अगस्त 9 -- अलीगढ़। रक्षाबंधन पर शनिवार को जेल में बंद भाइयों को बहनें राखी बांधेंगी। जेलर कमलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे से राखी बांधने का क्रम शुरू होगा, जो शाम करीब पांच बजे तक चलेगा। इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। महिलाएं केवल राखी लेकर अंदर जा सकेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से मिठाई व अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। मिठाई की व्यवस्था सूक्ष्म रूप से जेल प्रशासन की ओर से ही की जाएगी। दो हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। इसके अलावा महिला बंदियों द्वारा बनाई गई राखियों की बिक्री के लिए जेल के बाहर आउटलेट लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...