अयोध्या, दिसम्बर 8 -- बीकापुर। बिजली बिल राहत योजना के तहत मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र बीकापुर के एनी फीडर पर विद्युत कैंप का आयोजन किया गया है। एसडीओ संदीप कुमार यादव ने बताया कि सभी विद्युत केंद्रों पर बकाया विद्युत बिल वसूली की जाएगी। विद्युत बिल का जमा न करने पर विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा। शैलेश यादव ने बताया कि योजना के अंतर्गत बकाया घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओं और एक किलो वाट के कमर्शियल उपभोक्ताओं के ब्याज का शत प्रतिशत तथा मूल बकाए का 25 प्रतिशत का देय माफ करके सरल किस्तों में सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विद्युत कैंप में संबंधित लाइन मैन विद्युत कर्मी और विद्युत सखी मौजूद रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...