लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ का नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान 29 नवंबर को अपना 104 वां स्थापना दिवस मनाएगा। इस दौरान केक कटेगा और दर्शकों को गिफ्ट भी मिलेगा। साथ ही पशु-पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह प्राणि उद्यान वर्ष 1921 में स्थापित किया गया था और इसका नाम वर्ष 2015 में बदलकर नवाब वाजिद अली शाह रखा गया। इसके पहले लखनऊ प्राणि उद्यान नाम था। वर्तमान में इस प्राणि उद्यान में 11 सौ से ज्यादा पशु-पक्षियो का बेड़ा है। जोकि लखनऊ सहित प्रदेश और देश विदेशी पर्यटक जू का भ्रमण करने आते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...