भागलपुर, मई 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में राजभवन द्वारा पिछले दो वर्षों में मिले पत्रों पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट गुरुवार को भी तैयार होती रही। विवि प्रशासनिक भवन में कार्यालय समय के बाद ताला लगा दिया गया था। कर्मियों से कहा गया कि जब तक काम पूरा नहीं होगा, कोई विवि से घर नहीं जाएगा। हालांकि महिला कर्मियों, बीमार और आपात स्थिति में कमिर्यों को राहत दी गई थी। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने रात तक विभिन्न शाखाओं की समीक्षा की। इसके बाद कहा कि अब गुरुवार को रिपोर्ट देने का अंतिम दिन है। यदि शाखा अपनी रिपोर्ट नहीं देते हैं तो अगले आदेश तक संबंधित जिम्मेवारों का वेतन रोक दिया जाएगा। समीक्षा के दौरान लीगल, सीएफएमएस, एफओ, एफए, प्रॉक्टर कार्यालय एवं एनएसएस कार्यालय की रिपोर्ट मिली है, बाकी शाखाओं से अब तक रिपोर्ट नहीं मिली है। कुलपति...