संतकबीरनगर, नवम्बर 24 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को जिले में निकलने वाली सरदार बल्लभभाई पटेल एकता यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। एकता यात्रा में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्वयं सेवी संगठन भी प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा जूनियर हाईस्कूल में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई, जहां पर कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के साथ - साथ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। जूनियर हाई स्कूल से अपराह्न सवा तीन बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल एकता यात्रा निकलेगी, जो मेहदावल बाईपास तक जाएगी। एकता यात्रा के मद्देनजर शहर के सभी महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई की गई। समूचा शहर एकता यात्रा के रंग में रं...