गाजीपुर, सितम्बर 22 -- गाजीपुर। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को जिले में पहुंचेगे। वह जनपद में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। उपमुख्यमंत्री सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। इसके बाद निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। फिर भाजपा पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यालय पर बैठक करेंगे। यहां से उपमुख्यमंत्री कलक्ट्रेट सभागार में पहुंचेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह चंदौली के लिए हेलीकॉप्टर से निकल जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...