अररिया, नवम्बर 14 -- अररिया, वरीय संवाददाता शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना के कारण बच्चों को होने वाली असुविधा को देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय, प्री नर्सरी सहित आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पत्र जारी भी कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी की सहमति से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है। यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...