जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- जमशेदपुर। जिला प्रशासन आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत आज 23 पंचायतों और तीन निकायों में सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया है। इसके तहत जमशेदपुर प्रखंड के उत्तर सुसनीगड़िया, ब्यांगबिल व पुड़ीहासा, पोटका के सोहदा, पटमदा के महुलबना व लक्षीपुर, बोड़ाम के पोखरिया व बोड़ाम में, घाटशिला के उत्तरी मऊभंडार, महुलिया, घाटशिला व बनकाटी, मुसाबनी के सुरदा, मेढ़िया व मुसाबनी, डुमरिया के अस्ताकोवाली, धालभूमगढ़ के मौदाशोली व जुगीशोल, बहरागोड़ा के भूतिया, चाकुलिया के चालुनिया, बिरदोह व सिमटी और गुड़ाबांदा प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दूसरी ओर, जिले के चार में तीन निकायों जमशेदपुर अक्षेस के बिरसानगर जोन-2 सिद्धू कान्हू चौक सामुदायिक भवन में, जुगसलाई नगर परिषद के ईदगाह म...