बुलंदशहर, जून 21 -- जिले में 11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस जिलेभर में विस्तृत रूप से मनाया जाएगा। इसके लिए शहर से देहात तक दो हजार से अधिक स्थानों पर विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी संगठन एवं संस्थाओं द्वारा योग कार्यक्रम होंगे। शहर के यमुनापुरम स्टेडियम में प्रदेश के वन, पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा.अरुण सक्सेना, सांसद डा.भोला सिंह, विधायकऔर डीएम-एसएसपी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिक योग करेंगे। योग कार्यक्रमों को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डा. वंदना रानी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम यमुनापुरम स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री डा.अरुण सक्सेना, सांसद डा. भोला सिंह, विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, विधायक मीनाक्षी...