कोडरमा, नवम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत 28 नवंबर 2025 को जिलेभर में व्यापक स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न प्रखंडों और नगर निकाय क्षेत्रों में लगाए जा रहे इन शिविरों का उद्देश्य आम जनता को सरकारी सेवाओं का समयबद्ध, पारदर्शी और त्वरित लाभ उपलब्ध कराना है। प्रखंड स्तर पर 13 पंचायतों में तथा नगर निकायों में 9 वार्ड क्षेत्रों में ये शिविर एक साथ आयोजित होंगे। इन शिविरों में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जाति/आय/निवास प्रमाणपत्र, जॉब कार्ड, छात्रवृत्ति से संबंधित आवेदन, तथा अन्य लोक सेवाओं का ऑन-द-स्पॉट निपटारा किया जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य है कि लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सीधे पंचायत या वार्ड स्तर पर पहुंचकर लाभ प्राप्त कर सकें। जिला प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, प...