भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आगाज बुधवार को सैंडिस कंपाउंड में होगा। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी सहित अन्य अधिकारी उद्घाटन करेंगे। प्रतियोगिता में जिले के स्कूलों के 3000 से ज्यादा पंजीकृत खिलाड़ी शिरकत करेंगे। 11 अक्टूबर को इसका समापन होगा। खेल का आयोजन सैंडिस कंपाउंड के अलावा खेल भवन सहित अन्य खेल स्थलों पर आयोजित होना है। जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जय नारायण सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से लेकर 12वीं तक विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेजों में पढ़ने वाले नियमित विद्यार्थी भाग लेंगे। एक खिलाड़ी एक ही खेल विद्या में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 में आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...