प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं के जिले के अंदर स्थानान्तरण और समायोजन की सूची सोमवार को जारी होगी। जिन स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं उनसे 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति संबंधित बीएसए कार्यालय में रविवार को जमा की गई और बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक भी कर दिया गया। अब सोमवार को स्थानांतरण सूची जारी होगी एवं शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाएगा। तकरीबन 34 हजार शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है जिनमें से लगभग 25 हजार के स्थानान्तरण की उम्मीद है। गौरतलब है कि 25 जून को जारी सूचना के मुताबिक 16475 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में आवश्यकता से अधिक सहायक अध्यापक हैं जबकि 39536 स्कूलों में प्रधानाध्यापक अधिक हैं। इसी प्रकार 4145 उच्च...