मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में वोकेशनल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी होगा। इसकी जानकारी विवि की सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने दी। बताया कि कुलपति से आदेश लेकर प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा में 2985 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जुलाई के प्रथम सप्ताह से कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है। सीसीडीसी ने बताया कि कुछ विषयों में नामांकन के लिए भीड़ अधिक है। इनमें एमबीए, पीजीडीसीए जैसे विषय शामिल हैं। बीआरएबीयू में पहली बार वोकेशनल कोर्सों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...