बिजनौर, जून 4 -- निर्माणाधीन अंडरपास का लेंटर गिरने के मामले की जांच एनएचएआई व जिला प्रशासन की टीमें अलग अलग करेंगी। ग्रामीणों व मजदूरों ने एनएचएआई निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया था। वहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी केआरसी मैनेजर शटरिंग की कमजोरी की वजह से लेंटर गिरने की बात कही थी। जिसको लेकर एनएचएआई की टीम जांच करने के लिए जल्द बिजनौर पहुंचेगी। सोमवार सुबह बैराज रोड पर मैरिटा स्कूल के समीप एनएचएआई के निर्माणाधीन अंडरपास का लेंटर गिर गया था। लेंटर गिरने से पांच मजदूर घायल हो गए थे। निर्माणधीन पुल का लेंटर गिरने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया था। डीएम जसजीत कौर ने एसडीएम सदर व पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता की टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे। पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता हेमंतप्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर निर्माणधीन सामग्री व सरिया के ...