जयपुर, मई 31 -- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर दौरे पर रहेंगे। रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर आयोजित होने जा रहे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के जरिए भाजपा महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ आगामी सियासी समीकरणों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है। नड्डा के इस दौरे में योजनाओं की सौगात भी मिलेगी और संगठन को मजबूती देने का संदेश भी। दोपहर 12:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद नड्डा सबसे पहले एमएनआईटी में अल्पविराम करेंगे और दोपहर 1:50 बजे झालाना स्थित आरआईसी सभागार पहुंचेंगे। यहां वे महिला शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन से जुड़ी कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में हजारों बालिकाओं और महिलाओं को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। सरकारी कार्यक्रम के दौरान लाडो प्रोत्साहन योजना, लखपति दीदी योजना, गा...