कुशीनगर, जुलाई 6 -- कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष, सभी ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधानों के साथ ऑनलाइन संवाद करेंगे। यह संवाद आगामी नौ जुलाई को होने वाले वृहद पौधरोण कार्यक्रम को लेकर होगा। यह जानकारी डीएफओ वरुण सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि यह ऑनलाइन संवाद शाम चार बजे से होगा। उन्होंने इन सभी जनप्रतिनिधियों से अपने पंचायत कार्यालय में एकत्र होकर संवाद में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने मिलने वाले मीटिंग लिंक से दिन के साढ़े तीन बजे जुड़ जाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...