गोपालगंज, नवम्बर 10 -- थावे। एक संवाददाता छठ महापर्व के बाद यात्रियों की वापसी को सुगम बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने छपरा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी (05081/05082) के संचालन की घोषणा की है। यह ट्रेन छपरा से 10 नवंबर और आनंद विहार टर्मिनल से 11 नवंबर को चलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गोरखपुर पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05081 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा विशेष ट्रेन 10 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह मशरख 16:02 बजे, दिघवा दुबौली 16:24 बजे, थावे 17:55 बजे, पडरौना 19:22 बजे, रामकोला 19:44 बजे, कप्तानगंज 20:15 बजे, गोरखपुर 21:25 बजे, खलीलाबाद 22:05 बजे, बस्ती 22:47 बजे, गोंडा 23:55 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल 01:32 बजे, सीतापुर 03:20 बजे, शाहजहांपुर 04:52 बजे, बरेली 06:15 बजे, मुरादाबाद 07:55 बजे तथा गाजियाबाद 10:15...