देवरिया, अक्टूबर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। सूर्य उपापना का सबसे बड़ा पर्व छठ की शुरूआत हो गई है। सोमवार की शाम व्रती महिलाएं छठ घाटों पर पूजा करने के साथ ही अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देंगी। छठ पूजा को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। तीन प्लाटून पीएसी, चार इंस्पेक्टर, 28 दारोगा समेत कुल 300 पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों के घाटों पर सुरक्षा के लिए भेजा गया है। वहीं भारी भीड़ वाले घाटों पर ड्रोन व सीसी कैमरे से निगरानी की जाएगी। छठ पर्व को मनाने के लिए लोग अपने घरों को आ गए हैं। आज छठ घाट पहुंच व्रती महिलाएं शाम को पूजा करेंगी और अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। देवरिया शहर के सोमनाथ मंदिर पोखरा, लक्ष्मीराम पोखरा, हनुमान मंदिर पोखरा, परमार्थी पोखरा पर सीसी कैमरे व ड्रोन से निगरानी होगी। यहां कोतवाली पु...