बक्सर, जुलाई 22 -- चौसा, एक संवाददाता। चौसा पावर हाउस से होने वाली बिजली आपूर्ति बुधवार को पांच घंटा बंद रहेगी। कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि चौसा पावर हाउस में 33 के वी के लिए नया मेन इनकमिंग ब्रेकर लगाने के लिए कार्य किया जाएगा। इसके लिए 33 के वी से होने वाली बिजली सप्लाई भी ठप रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए बुधवार को सुबह दस बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक पांच घंटे तक सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कार्य पूर्ण होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस दौरान बिजली से संबंधित सभी जरूरी काम बुधवार को सुबह दस बजे से पहले निपटा लेने की सलाह उपभोक्ताओं को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...