अयोध्या, जुलाई 8 -- अयोध्या। हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों की याद में 72 ताबूत जुलूस मंगलवार की रात 9 बजे चौक मस्जिद वक्फ हसन रजा खां से उठाया जाएगा। इस जुलूस में शहर की सभी मातमी अंजुमने संयुक्त रूप से जुलूस में शामिल रहकर मातम करेंगी। यह जुलूस गुदड़ी बाजार चौकी चौक चौराहा होते हुए दिल्ली दरवाजा खुर्द महल स्थित कमरख की दरगाह कर्बला जाएगा। इसके बाद हजारों नम आंखे ताबूत को सुपुर्द ए खाक करेंगी। जुलूस के समापन पर मौलाना सैय्यद नदीम रजा जैदी मजलिस को खिताब करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...