हाथरस, सितम्बर 29 -- इन दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले विद्यालयों की विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। आज मंडल स्तरीय अंडर 17 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता डीआरबी कालेज के मैदान पर आयोजित होगी। पिछले दिनों जनपद हाथरस की क्रिकेट टीम का चयन किया गया। चयन हर जिले में हो जाने के बाद मंडलीय प्रतियोगिता की तैयारी तेज कर दी गई। हाथरस टीम के प्रभारी बागला इंटर कालेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डा. मनोज शर्मा ने बताया कि मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एटा,अलीगढ़,हाथरस और कासगंज जनपद की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के दौरान कुल तीन मैच आयोजित होगी। पहला मुकाबला हाथरस व कासगंज के मध्य होगा। जबकि दूसरा मुकाबला अलीगढ़ और एटा टीम के मध्य होगा। दोनों विजयी टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर रविवार को...