बोकारो, जुलाई 26 -- चास प्रतिनिधि। डाक बम सेवा समिति के नेतृत्व में 26 जुलाई 7 सौ लोगों का जत्था बाबाधाम को लेकर शनिवार को रवाना होगा। समिति की डाक यात्रा व सेवा के 43 वर्ष पूरे होने को लेकर इस वर्ष डाक यात्रा के दौरान निकलते शोभा यात्रा भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इसमें कानपूर, बनारस और बंगाल के कलाकार सहित झांकी शामिल रहेगा। उक्त बातें शुक्रवार को चास धर्मशाला मोड़ स्थित जगदंबा मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के सचिव मुकेश राय ने कही। उन्होंने कहा कि विगत 43 वर्षो से लगातार बैधनाथ धाम पहुंचकर भोलेनाथ को जल चढ़ाते रहे है। सुल्तानगंज की आरती सहित समिति की डाक देश की सबसे बडी डाक जत्था है। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में सांसद ढुल्लू महतो शनिवार को चास स्थित हनुमान मंदिर परिसर से डाक जत्था को हरी झंडी दिखाते...