पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। पेड़ों की छंटाई कार्य के चलते 33 केवी नकटादाना लाइन के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े 40 मोहल्लों की बिजली सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार बेहतर आपूर्ति प्रदान करने के लिए पेड़ों की छंटाई की जा रही है। एसडीओ टाउन विद्युत ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए 33 केवी० नकटादाना लाइन पर पेड़ों की छंटाई का काम रविवार सुबह नौ बजे से किया जाएगा। इसके लिए बिजली विभाग की टीमों को लगाया गया है। उनका कहना है कि जरा सी हवा चलते ही पेड़ों की टहनियां आदि तारों पर गिर जाती है जिस कारण बेवजह बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए रविवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक पेड़ों क...