देवरिया, दिसम्बर 7 -- देवरिया। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र भटवलिया से जुड़े उपभोक्ताओं को गर्मी में बेहतर विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत उपकेंद्र से निर्गत 11केवी कचहरी फीडर से होते हुए एक नए फीडर का निर्माण का कार्य कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने बताया कि इसके दृष्टिगत 7 दिसंबर रविवार को सुबह 10 से 2 बजे तक भटवलिया विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले कचहरी फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे विद्युत से संबंधित सभी जरुरी कार्य पानी का टंकी भरना इत्यादि कार्य को शटडाउन होने से पहले पूर्ण कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...