हापुड़, मई 11 -- नगर के बुलंदशहर रोड का लोक निर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में सड़क के चौड़ीकरण व विद्युत विभाग के बिजनेस प्लान योजना के तहत होने वाले कार्य की वजह से आज सोमवार को दिल्ली रोड बिजली घर से जुड़े करीब तीन हजार उपभोक्ताओं की बिजली बाधित रहेगी। ऐसे में उपभोक्ता बिजली बाधित होने से पहले ही अपने कामकाम निपटा लें, ताकि बिजली सप्लाई बंद होने पर किसी तरह की दिक्कत न हो। नगर के दिल्ली रोड बिजली घर के अंतर्गत आने वाले बुलंदशहर रोड का सोमवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण होगा। इसके अलावा बुलंदशहर रोड की लाइनों को बिजनेस प्लान योजना के तहत शिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिल्ली रोड बिजली घर के फीडर नंबर-3 और पांच की सप्लाई बंद रहेगी। इन दोनों फीडरों पर करीब आठ से ज्यादा...