सिद्धार्थ, नवम्बर 9 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बुनियादी शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस) जनपद में रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे की होगी। परीक्षा में 1648 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बीएसए शैलेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष जनपद मुख्यालय पर कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। इनमें राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़, जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई, श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार,जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज पुराना नौगढ़ शामिल है। बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा समय से कम से कम आधा घंटा पूर्व केंद्र पर उपस्थित होना होगा, ताकि प्रवेश, अनुक्रमण और सीट आवंटन की प्रक्रिया में कोई बाधा न हो। देरी...