मुजफ्फर नगर, मई 31 -- बीएड प्रवेश परीक्षा आज जिले में चार केंद्रों पर होगी। इसके लिए चारों केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 1989 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए पुलिस बल भी केंद्रों पर तैनात रहेगा। बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 की नोडल अधिकारी जैन कन्या पीजी कालेज की प्राचार्या डा. सीमा जैन ने बताया कि रविवार (आज) जैन कन्या पीजी कालेज, डीएवी पीजी कालेज, एसडी डिग्री कालेज और चौधरी छोटूराम पीजी कालेज में दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि चारों केंद्रों पर 1980 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मलित होंगे। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए पुलिस बल भी केंद्रों के बाहर मौजूद रहे। बीएड...