चंदौली, मार्च 1 -- चंदौली। मुकद्दस रमजान माह का चांद शनिवार को दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही रविवार से माह-ए-रमजान का पहला असरा भी शुरू हो जाएगा। इसको लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में चहल-पहल बढ़ गई। बाजारों में भी सहरी और इफ्तार के सामानों की खरीद-फरोख्त करने से रौनक बढ़ने लगी है। रमजान माह को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। पाक रमजान माह रहमतों और बरकतों का महीना कहा जाता है। यह महीना मुसलमानों के लिए बहुत खास है। इसलिए इसकी तैयारी को लेकर लोग पूरी सिद्दत से जुट गए हैं। शनिवार एक मार्च को चांद की तस्दीक होते ही मस्जिदों में कुरान तरावीह की नमाज अदा की जाएगी। तरावीह की नमाज पूरे रमजान माह तक चलेगी। वहीं रविवार दो मार्च से रोजे का पहला असरा आरम्भ हो जाएगा। रमजान माह में इबादत क...