चक्रधरपुर, फरवरी 26 -- चक्रधरपुर। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से हटिया और अमृतसर से संबलपुर तक दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली-हटिया एक्सप्रेस स्पेशल (04482) 27 फरवरी को 13.20 बजे दिल्ली से खुलेगी और यह दूसरे दिन हटिया 25.00 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले मुरी और रांची स्टेशन में होगा। उसी प्रकार अमृतसर संबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल (04632) 27 फरवरी को अमृतसर से 06.35 बजे खुलेगी और यह दूसरे दिन संबलपुर 21.50 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के मुरी, रांची , हटिया और राउरकेला में होगा। जारी रहेगा पुरी पटना पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगामी दिनों में विश्व प्रसिद्ध पुरी जगन्नाथ धाम रथयात्रा को देखते हुए रेलवे ने पुरी पटना पुर...