औरैया, नवम्बर 30 -- औरैया। जनपद में निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर 30 नवंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य चार नवंबर से चार दिसंबर तक चल रहा है। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे कर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं और उनका संग्रहण भी जारी है। विशेष अभियान के दौरान 30 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सभी पदाभिहीत अधिकारी संबंधित मतदेय स्थलों पर मौजूद रहेंगे और मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र प्राप्त करेंगे। बीएलओ, बीएलए और वॉलंटियर घर-घर जाकर भी प्रपत्र एकत्र करेंगे तथा डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी ...