बगहा, नवम्बर 6 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के एफसीआई मैदान में आज शुक्रवार को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आएंगे। वे एनडीए द्वारा आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सभा स्थल पर हेलीपैड और मंच का निर्माण किया गया है। स्थानीय प्रशासन और आयोजक दल ने सुरक्षा और व्यवस्था की भी समीक्षा की है। इसकी जानकरी भाजपा के नगर अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि दोनों राष्ट्रीय नेता सुबह 9:30 बजे हेलीकाप्टर से चनपटिया पहुंचेंगे। जहां जनसभा को संबोधित कर वे एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील मतदाताओं से करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...