चक्रधरपुर, मार्च 9 -- चक्रधरपुर गायत्री प्रज्ञा केंद्र एलआईसी ऑफिस के बगल से रविवार को ज्योति कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसकी जानकारी गायत्री परिवार के उपसमन्वयक दीपक सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम चार बजे से कलश यात्रा एलआईसी ऑफिस के समीप से निकल कर पवन चौक, भगत सिंह चौक होते हुए शीतला मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। संध्या साढ़े 6 बजे शीतला मंदिर एवं साईं मंदिर प्रांगण में दीपयज्ञ कार्यक्रम होगा। उन्होंने अपील किया हैं कि ज्योति कलश यात्रा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...