गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। 20 जून को संभावित गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदेभारत शुभारंभ को देखते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन गुरुवार को गोरखपुर आ रहे हैं। वे गोरखपुर से छपरा तक रेल ट्रैक का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करेंगे। साथ ही 20 के आयोजन की तैयारियों को भी परखेंगे। उनके आगमन को लेकर बुधवार को गोरखपुर जंक्शन पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अफसरों का निरीक्षण दिनभर चलता रहा। वहीं दूसरी ओर बुधवार को गोरखपुर से पाटलिपुत्र (पटना) वंदेभारत की रेक पटना पहुंच गई। यहां जरूरी जांच के बाद स्टेबल कर दिया गया है। दरअसल 20 जून से गोरखपुर-पटना वंदेभारत के संचलन का कार्यक्रम सीवान में प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीवान में आयोजित एक जनसभा के दौरान वंदेभारत को हरी झंडी दिखाएंगे। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का आधिकारि...