रुद्रपुर, जुलाई 2 -- रुद्रपुर। लोकसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार व शुक्रवार को हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का विषय संवैधानिक लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका है। इसमें सभी राज्यों से निकायों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें राज्य से पांच जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण मिला है। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर के मंच पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल रहा है। सम्मेलन में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका को लेकर होने वाली चर्चाओं से उन्हें नीतिगत दिशा और बेहतर प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...