गुमला, अगस्त 10 -- गुमला प्रतिनिधि दरबार-ए-रब्बानी, जबलपुर (मध्यप्रदेश) में लगने वाले 42वें सालाना शहीदे मिल्लत और 15वें सालाना मसीहे मिल्लत उर्स को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय में बज्मे रब्बानी ट्रस्ट के बैनर तले चादर घुमाई जाएगी। यह चादर जिला मुख्यालय के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में घुमाई जाएगी। ट्रस्ट पिछले पांच वर्षों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। ट्रस्ट प्रवक्ता गुलाम साबिर रब्बानी ने बताया कि चादर शरीफ रविवार सुबह 10 बजे हन्नू रब्बानी के मकान,गैस गली से जुलूस की शक्ल में निकलेगी और अकीदतमंदों को जियारत कराई जाएगी। चादर गश्त के दौरान जबलपुर से आए अनवर अहमद सेहरा पार्टी के मो. शादाब, मो. आशिफ, मो.शाहबाज और अनवार नात प्रस्तुत करेंगे। नमाज मगरिब के बाद, पीरे तरीकत आले रसूल सैयद अहमद रब्बानी साहब की सरपरस्ती में शाम सात बजे ट...