हरदोई, दिसम्बर 31 -- हरदोई। गलन और कोहरे की वजह से जिले के सभी क्षेत्रों में सर्दी की भीषण मार लोग झेल रहे हैं। तापमान में लगातार गिरावट जारी है। इससे जन जीवन पर असर दिखाई दे रहा है। पिछले तीन दिनों में तापमान लगभग तीन डिग्री गिरा। इससे सुबह सुबह गलन के साथ घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर रही। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। सरकारी कार्यालय हो या बाजार सभी जगह सर्दी का असर देखा जा सकता है। बुधवार को न्यूनतम पारा 6.5 और अधिकतम पारा 15.6 रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...