गया, मार्च 6 -- 'खेलो भारत अभियान के तहत गया कॉलेज में बुधवार बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में कॉलेज के करीब 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें 30 पुरुष और 20 महिला प्रतिभागी रहे। प्रतियोगिता में कुल 25 मैच खेले गए। 15 पुरुष एकल, 5 महिला एकल, और 5 युगल मैच खेले गए। शुक्रवार को फाइनल मैच खेले जाएंगे। शुक्रवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। इसमें भी कई खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी मैचों का संचालन गया कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के अनुभवी प्रशिक्षकों ने किया। शुरुआत में कार्यक्रम का शुभारंभ गया कॉलेज के प्रो. डॉ. मनीष कुमार, बीएड विभाग के शिक्षक शादिर आलम, एमसीए विभाग के शिक्षक अमरजीत सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज अंजनी कुमार, एसएफडी प्रांत संयोजक सूरज सिंह, महानगर मंत...