नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2025: आज शनिवार के दिन गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणाधिप संकष्टी चतुर्थी मनायी जाती है। आज के दिन भगवान गणेश के गणाधिप स्वरूप की आराधना की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 8 नवंबर के दिन 07:32 ए एम पर चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी। 9 नवंबर के दिन 04:25 ए एम पर चतुर्थी तिथि समाप्त होगी। इस दिन विधि-विधान के साथ गणपति बप्पा की उपासना और उपवास करने से कठिन से कठिन दिक्कतें भी दूर हो सकती हैं। आइए जानते हैं आज गणाधिप संकष्टी चतुर्थी पर पूजा का मुहूर्त, चांद निकलने का समय, पूजाविधि-आज गणाधिप संकष्टी चतुर्थी पर इस मुहूर्त में करें पूजाब्रह्म मुहूर्त: 04:53 ए एम से 05:46 ए एमप्रातः सन्ध्या: 05:20 ए एम से 06:38 ए एमअभिजित मुहूर्त...